धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
बुरहानपुर/विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खकनार क्षेत्र के ग्राम तुकाईथड़ में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीजे की धुन पर रैली निकाली गई और आदिवासी सभ्यता, संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आपको बता दे कि सर्व आदिवासी समाज एवं जयस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को तुकाईथड़ के कृषि उपज मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभ्यता, संस्कृति को ही आदिवासी समाज की पहचान निरूपित कर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर मुख्य मार्गो पर रैली भी निकाली गई और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं