रेंजर ने पकड़े ताप्ती नदी से ले जा रहे सागौन को किया जप्त
: जिला बुरहानपुर : (रिपोर्टर किशोर राठौड़)खकनार रेंज के अंतर्गत वनग्राम नावथा की ताप्ती नदी में अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा तापे जिसमें सागोन के बड़ी बडी बल्ली को एक साथ रस्सी में बांधकर ले जाया जा रहा था उसी दौरान श्री धनीराम जी गोंड डिप्टी साहब नावथा रेस्ट हाउस के गार्डन में घूमकर मौसम का मजा ले रहे थे अचानक ताप्ती नदी में दो व्यक्ति तापे सागोन कि बड़ी-बड़ी बल्ली ले जा रहे थे उन पर डिप्टी साहब की नजर पड़ी , जिसके कारण डिप्टी साहब ने डवाली खुर्द वन स्टॉप को तुरंत सूचना दी नावथा वन कर्मचारी श्री धनीराम गोंड डिप्टी साहब धनी लाल निघवाल जी, चौकीदार एवं डवाली खुर्द वन स्टॉप श्री दीपक सिंह राजपूत,जी, श्री संजय जी डोंगरे, वनग्राम सोनूद समिति से कृष्णा चौहान, किशोर राठौड़ ,महेंद्र राठौड़ वनग्राम नावथा समिति से नाम नामदेव , अन्य वन ग्राम वासी उपस्थित रहे ,
बयान में श्री धनीराम गोंड डिप्टी साहब,
नेपानगर से रिपोर्टर किशोर
कोई टिप्पणी नहीं