मोहर्रम ताजिया विसर्जन स्थल का निरिक्षण
शाहपुर/दिनांक 10-08-2022 को मोहर्रम ताजिये का विसर्जन मोहना नदी मे होना है नगर परिषद शाहपुर द्वारा ताजिये विसर्जन स्थल पहुंच मार्ग मे जो ताजिये को अड़ेंगे ऐसे झाड पेडो की छठाई कर जेसीबी मशीन से मार्ग का गाद हटाकर साफ सफाई करवाई गई ताकी ताजिये विसर्जन हेतु जाने मे सरलता हो!
ताजिये विसर्जन मार्ग एवं स्थल का निरिक्षण नायब तहसीलदार सुश्री मंजू डाबर, थाना प्रभारी श्री गिरवर सिँह जलोदिया, cmo जे पी गुहा द्वारा पार्षद शेख ताजुद्दीन शेख युसूफ, शेख साकिर शेख असगर हाजी की उपस्थिति मे किया गया इस अवसर पर राजस्व विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!
कोई टिप्पणी नहीं