डाक वाडी क्षेत्र में मनाया गया स्वतंत्र दिवस
बुहानपुर जिले के वार्ड नंबर 36 में डाकवाडी क्षेत्र के नौजवानों द्वारा मस्जिद नेमतुल्लाह शाह के सामने आज झंडा वंदन किया गया और इस झंडे वंदन में मोहल्ले के पार्षद भरत जी और पूर्व सरपंच भी शामिल हुए नौजवानों द्वारा झंडा वंदन किया गया और साथ ही झंडे को सलामी देकर झंडा लहराया गया
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से मोहम्मद अफजल की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं