विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
बुरहानपुर। बैरी मैदान सेक्टर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना इंगले के नेतृत्व में वार्ड खैराती बाजार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और वार्ड की महिलाओं को प्रसव के तुरंत बाद स्तनपान की समझाइश दी। प्रसव के बाद मां का दूध रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त होता है, जो शिशु को अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। कुपोषण की स्थिति बढ़ने का एक कारण यह भी है की जन्म के तुरंत बाद मां का दूध शिशु को नहीं दिया जाता। इसीलिए माताओं के अच्छे खान-पान और बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
वार्ड में नारे लिखकर, रैली निकालकर, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करके उन्हें प्रसव के तुरंत बाद स्तनपान कराने एवं 6 माह तक केवल स्तनपान से संबंधित जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में वार्ड की महिलाएं गर्भवती महिलाएं धात्री माताएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाए उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं