ग्राम चिल्लारा में खेत में डोर चराने को लेकर हुआ विवाद
ग्राम चिल्लारा निवासी श्री राम के खेत में कुछ लोग गाय डोर चराने रहे थे श्री राम ने उन्हें जब मना किया तो वह लोग बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने श्री राम को बाद में लग गए जिसके कारण श्री राम के सर में काफी गंभीर चोटें आई है श्री राम को परिजनों द्वारा 108 की मदद से बुरहानपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर श्री राम का उपचार चल रहा है श्रीराम ने इसकी शिकायत शाहपुर थाने में की है
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से मोहम्मद अफजल की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं