ग्राम घाघरला में बड़ी धूम धाम से स्वतंत्र दिवस मनाया गया।
रि
नेपानगर/ रिपोर्टर हरिओम राठौड़
ग्राम घाघरला में स्वतंत्र दिवस मनाया गया रिमझिम बारिश बीच नन्ने मुन्ने छोटे बच्चो ने गिरते पानी के बीच रंगा रंग प्रस्तुति दी कार्यक्रम के सोभा बड़ाते हुए बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर ग्रुप एवम एकल डांस किया
साथ ही कई बच्चो ने देश भक्ति गीत गाकर ग्रामीणों की वाह वाही बटोरी कई ग्रामीणों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चो को इनाम के तौर पर पैसे भी भेट किए गानों से पूरा स्कूल परिसर तालियों से गूंज उठानवनिर्मित सरपंच रतनलाल मौजीलाल द्वारा बच्चो को पेन कॉपी पेंसिल भेट की साथ ही उन्होंने बताया कि भारत देश स्वतंत्र सेनानियो का देश हैं यहां कई वीर सपूतों ने जन्म लिया है। जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इन्हीं में से कोई भगत सिंग तो कोई चंद्रशेखर आजाद बनेगा। जो देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम उपस्थित वरिष्ठ रामजी भाऊ, दीपसिंह चौहान, नवल मांगीलाल, मनोहर जाधव, अनिल पाटिल, हरिओम राठौड़, संतोष राठौड़ आदि सभी ग्रामीण एवम शिक्षक गण उपस्थित थे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं