पत्रकार पर शिकायत दर्ज मामले में आक्रोशित हुए मीडियाकर्मी,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन यूनियन जिला कलेक्टर ,एसपी सौपेंगे ज्ञापन
बुरहानपुर/एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर एक पत्रकार पर खकनार थाने ओर अजाक (आदिम जाति कल्याण) थाना बुरहानपुर में शिकायत दर्ज होने पर आक्रोशित है।गुरुवार दोपहर यूनियन जिला कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सौपेंगा।ओर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और शिकायत कर्ता पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। आपको बता दे कि डोईफोडिया के शासकीय आदिवासी सीनियर छात्रवास छात्रों की शिकायत के बाद भी नही खुल रहा था।जिसके मौके पर डोईफोडिया संकुल प्राचार्य ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो छात्रवास बंद था जिसका मुद्दा पत्रकार नवीन आढे ने प्रमुखता से उठाया था जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सीनियर बालक छात्रवास के अधीक्षक हरचंद पटेल को निलंबित किया गया था।जिसके चलते पूर्व अधीक्षक हरचंद पटेल ने खकनार थाने ओर अजाक थाना बुरहानपुर में पत्रकार नवीन आढे, संकुल प्राचार्य जेएल खण्डेल ओर शिक्षक रमेश पवार और चपरासी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
जिसके चलते जिले ओर प्रदेश की सबसे बड़ी पत्रकार यूनियन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आक्रोशित है और जिला अध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल के सानिध्य में जिला कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सौपने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं