ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात
बुरहानपुर। ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना के क्रियान्वयन हेतु दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट की।
भेंट के दौरान सांसद श्री पाटिल व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को क्षेत्र की जीवन रेखा ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के जमीन पर क्रियान्वयन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह वृहद जल पुनर्भरण योजना मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योजना है एवं इससे क्षेत्र के समग्र विकास हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। आदरणीय मंत्री श्री शेखावत जी ने इस सबंध में विभागीय बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। निश्चित ही क्षेत्र के सासंद श्री पाटिल एवं हमारे सामुहिक प्रयास से इस महती परियोजना को जल्द ही जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हम कटिबद्ध है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि विगत दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मा.श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा भी ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना को क्रियान्वित करने की सार्वजनिक घोषणा सैद्धांतिक रूप में की है। साथ ही आपको पूर्व में भी प्रेषित पत्र में भारत सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स द्वारा इसकी फिलिब्लिटि को मान्यता दे दी गई। डीपीआर भी लगभग तैयार है।
श्रीमती चिटनिस ने विस्तृत चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत को बताया कि प्रकृति में एक विकृति के चलते यहां इसे तकनीकी तौर पर बजाडा झोन कहा गया है। देश और दुनिया की अपने आप में एक अद्भूत और वृहद भूजल पुर्नभरण का यह एक प्रायलेट प्रोजेक्ट ही होगा। जिसके अंतर्गत 357788 हेक्टेयर भूमि रिचार्ज होगी। तेजगति से गिरते जलस्तर का यह एक दूरगामी समाधान है। अतः आपसे अनुरोध है कि ताप्ती मेगा रिचार्ज के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों का समन्वय-सामान्जस स्थापित करते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने का बीड़ा आपको ही उठाना होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र तिथि निर्धारित कर बैठक आयोजित करने की बात कही।
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना के क्रियान्वयन होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इससे क्षेत्र के समग्र विकास हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेंगी। निश्चित ही पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस जी एवं हम सभी के सामुहिक प्रयासों से इस परियोजना को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के लिए हम कटिबद्ध है।
दिनांक:- 01 अगस्त 2022
01
कोई टिप्पणी नहीं