परिवहन अधिकारी व यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से स्कूल बस प्रबंधकों व चालकों की ली मीटिंग। बारिश के मौसम में रखी जाने सावधानियों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश।
//बुरहानपुर पुलिस//(रिपोर्टर रेहान खान )परिवहन अधिकारी व यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से स्कूल बस प्रबंधकों व चालकों की ली मीटिंग। बारिश के मौसम में रखी जाने सावधानियों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश।
बारिश के मौसम में संभावित दुर्घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में आर.टी.ओ. श्री राकेश भूरिया व यातायात प्रभारी श्री हेमंत पाटीदार द्वारा आज स्कूल बस प्रबंधकों व चालकों की मीटिंग गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में ली गयी जिसमें दोनों अधिकारियों द्वारा स्कूल बस प्रबंधकों व चालकों को बारिश के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। चालकों को बारिश के मौसम में नदी-नालों में पुर का पानी होने पर पुलिया पार न करने, हाइवे व फिसलन भरी सड़कों पर बसें नियंत्रित गति से चलाने, बसों में स्पीड गवर्नर के साथ ही सभी आवश्यक चीजें जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्युशर, इमरजेंसी विंडो आदि दुरस्त रखने के दिशा निर्देश दिए गए। बारिश के मौसम में सड़क फिसलन भरी होने से, पुल-पुलिया पर लगे वार्निंग बोर्ड की अनदेखी कर लापरवाही बरतने से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है ऐसे में सावधानियाँ रखकर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं