A description of my image rashtriya news कोरोना काल के बेकाबू होने के उपरांत चार चार राज्यों की सीमा से लगे बुरहानपुर जिले की कमान शासन ने जब कलेक्टर श्री.प्रवीण सिंह के मजबूत हाथों मे सौपी तो अपने नाम के अनुरूप प्रवीणता बताते हुए कोरोना को काबू मे करते हुए जिले का नाम पूरे देश मे रोल माडल के रूप मे स्थापित किया, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कोरोना काल के बेकाबू होने के उपरांत चार चार राज्यों की सीमा से लगे बुरहानपुर जिले की कमान शासन ने जब कलेक्टर श्री.प्रवीण सिंह के मजबूत हाथों मे सौपी तो अपने नाम के अनुरूप प्रवीणता बताते हुए कोरोना को काबू मे करते हुए जिले का नाम पूरे देश मे रोल माडल के रूप मे स्थापित किया,


 बुरहानपुर (मोहमद अफजल) भारत वर्ष मे बुरहानपुर का नाम आलौकित करने वाले जिला कलेक्टर सर का गोकुल चंद्रमा मंदिर मे हुआ स्वागत.... कोरोना काल के बेकाबू होने के उपरांत चार चार राज्यों की सीमा से लगे बुरहानपुर जिले की कमान शासन ने जब कलेक्टर श्री.प्रवीण सिंह के मजबूत हाथों मे सौपी तो अपने नाम के अनुरूप प्रवीणता बताते हुए कोरोना को काबू मे करते हुए जिले का नाम पूरे देश मे रोल माडल के रूप मे स्थापित किया,उपरोक्त उदगार इतवारा स्थित श्री.गोकुल चंद्रमा मंदिर के संचालक एवम् भगवताचार्य परम पूज्य पंडित श्री.हरिकृष्ण जी मुखिया ने मंदिर पधारने पर जिले के कलेक्टर श्री.प्रवीन जी का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित वैष्णव भक्तों के मध्य व्यक्त किए। श्री.मुखिया जी ने आगे कहा कि, शासन की हर योजना को पूरा करने मे जो टारगेट मिलता है। उसे बड़ी शिद्दत के साथ पूरा कर प्रदेश मे कई मर्तबा बुरहानपुर जिले को सिरमौर बनाए रखा,हाल ही मे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री.नरेंद्र जी मोदी एवम् केंद्रीय मंत्री ...ने भी जिला कलेक्टर को भी बधाई दी कि, अपने मातहत कार्य करने वाले अधिकारियों को लेकर जिले मे हर घर घर मे पानी नलों के माध्यम पहुंचाकर हर घर नल जल योजना को लागू कर प्रदेश ही नहीं अपूति सारे राष्ट्र मे जिला बुरहानपुर को अग्रणी बना कर रखा है। इसके चलते नगर की सामाजिक संघटनो ने कलेक्टर महोदय का स्वागत कर शुभ कामनाएं दिए जा रही हैं। जिला कलेक्टर श्री. प्रवीनसिंह जी की प्रशंसा करते हुए श्री. मुखिया जी कहा कि,देश मे बुरहानपुर का नाम आलौकित करने वाले श्री.कलेक्टर सर का स्वागत हमने बहुत ही सादगी एवम गरिमापूर्वक किया। इस अवसर पर कलेक्टर सर माता जी के साथ ही सम्पूर्ण परिवार ने श्रीजी के आरती का लाभ प्राप्त कर श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.