A description of my image rashtriya news जिला अस्पताल धोखाधड़ी व शासकीय राशि ग़बन मामले में लालबाग़ पुलिस ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा को किया गिरफ़्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिला अस्पताल धोखाधड़ी व शासकीय राशि ग़बन मामले में लालबाग़ पुलिस ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा को किया गिरफ़्तार


बुरहानपुर जिला अस्पताल धोखाधड़ी व शासकीय राशि ग़बन मामले में लालबाग़ पुलिस ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा को किया गिरफ़्तार

आरोपी डॉ. वर्मा ने अन्य आरोपियों से साठगांठ कर नोटशीट के माध्यम से शासकीय राशि षड्यंत्र पूर्वक रोगी कल्याण समिति के खाते में डालकर उसे निजी उपयोग में लिया।




पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में लालबाग़ पुलिस वर्ष 2020-21 के दौरान जिला अस्पताल बुरहानपुर में वृहद स्तर हुए शासकीय राशि ग़बन के प्रकरण की गंभीरता व सूक्ष्मता से विवेचना कर रही है। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। आज लालबाग़ पुलिस ने उक्त धोखाधड़ी व शासकीय राशि ग़बन प्रकरण में तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा को गिरफ़्तार किया है। डॉ. वर्मा वर्तमान में झाबुआ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है। आरोपी डॉ. विक्रम वर्मा द्वारा वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ.शकील अहमद , आरएमओ. डॉ.प्रतीक नवलखे व सीएमएचओ कार्यालय के जिला लेखा प्रबंधक सुशांत जीभेनकर के साथ साठगांठ कर शासकीय राशि का ग़बन किया गया। उसके द्वारा शासकीय मद में आई राशि नोटशीट तैयार करवाकर सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से रोगी कल्याण समिति के खाते में षड्यंत्र पूर्वक स्थानांतरित की गयी। आरोपी डॉ.विक्रम वर्मा ने अपने पद का दुरूपयोग कर शासकीय राशि की हेराफेरी कर निजी उपयोग में लिया। पुलिस द्वारा आरोपी डॉ. से उसके द्वारा ग़बन की गई राशि से अर्जित संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। धोखाधड़ी पूर्वक ग़बन की गयी राशि और उससे खरीदी गयी सम्पत्ति जप्त की जाएगी। प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। गिरफ़्तार आरोपियों से करीबन साढ़े चार करोड़ की नगदी और संपत्ति जप्त की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.