भाजपा के सरदार रावत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बने दिनेश जायसवाल
भीकनगांव (रिपोर्टर पियूष अग्रवाल) स्थानीय जनपद पंचायत के चुनाव में भाजपा के
उम्मीदवार में जमकर घमासान हो गया तथा कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया। जनपद
पंचायत के २५ निर्वाचित सदस्यों में १८ भाजपा तथा ४ कांग्रेस एवं २ निर्दलीय
उम्मीदवार चुनकर आए थे। भाजपा के १८ उम्मीदवार चुनकर आए थे। भाजपा
के १८ सदस्यों के बावजूद भाजपाई आपस में लड़ लिए, इधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र
चौहान ने रायशुमारी
कर पत्र वायरल भी
कर दिया। अचानक
भाजपा के जिला
महामंत्री राजेश
माहेश्वरी ने पत्र
वायरल कर भाजपा के सरदार रावत को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विरेन्द्र मण्डलोई के नाम पत्र
जारी कर दिया तथा मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र चौहान एवं मंडल अध्यक्ष दिलीप
बिरला ने कार्यकर्ताओं एवं निर्वाचित सदस्यों से पूछकर बहादुर सिंह
वास्कले एवं उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश जायसवाल को अधिकृत कर
फार्म जमा करवा दिए । निर्वाचन अधिकारी ने फार्मों की जांच के पश्चात
अचानक कांग्रेस के उम्मीदवार धापुबाई ने अपना फार्म उठा लिया। अब
सीधी लड़ाई भाजपा-भाजपा में ही हो गई। इसके बाद सरदार रावत को
१४, बहादर सिंह वास्कले को ११ मत मिले। सरदार राव को अध्यक्ष
घोषित किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के फार्म जमा हुए। उपाध्यक्ष
पद में दिनेश जायसवाल भाजपा, विरेन्द्र मंडलोई भाजपा, शांतिलाल राव
निर्दलीय ने नामांकन जमा करे। फिर निर्दलीय शांतिलाल मुकाती ने अपना
फार्म उठा लिया तथा भाजपा- भाजपा में घमासान करवा दिया। भारी
जोड़तोड़ के बाद भाजपा के दिनेश जायसवाल को १६ तथा विरेन्द्र मंडलोई
का कांग्रेस समर्थन से ९ मत मिले। दिनेश जायसवाल को विजयी घोषित
कर दिया। भाजपा ने विजय जुलूस निकाला तथा सरदार रावत ने अपना
जुलूस अलग से निकाला। इस चुनाव में भाजपा गुटों में बंट गई तथा अब
इस्तीफे की राजनीति शुरू हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं