कोविड19 प्रिकॉशन डोज का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। इस तारतम्य में 15 जुलाई से प्रिकॉशन डोज बूस्टर लगाए जा रहे हैं,लेकिन विभाग आदर्श आचार संहिता के चलते विधिवत शुभारंभ नही कर पाया।अतः आज भाजपा मंडल अध्यक्ष एवँ नव निर्वाचित पार्षद श्रीविनोद पाटिल की गरिमामय उपस्थित में उक्त टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर टी बी अस्पताल में मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जिस कार्यक्रम में जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ यामिनी भूषण शास्त्री , जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष अंकित वैध , स्टाफ नर्स , सेक्टर सुपरवाइजर असफाक अंसारी , अक्षय तिवारी , सागर दीक्षित , आशा कार्यकर्ताए व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित हुए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर विनोद पाटिल का सम्मान किया एवँ कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया।
की टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है!
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की स्थायी तकनीकी उप समिति (एसटीएससी) ने दूसरे डोज और प्रीकॉशन खुराक के बीच अवधि की मौजूदा नौ महीने या 39 सप्ताह से संशोधि कर 6 माह तय की गई है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं