भाजपा ने शाहपुर नगर परिषद् के प्रत्याशी किये घोषित
बुरहानपुर। शाहपुर नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने सूची जारी की। जिला चयन समिति के समस्त सदस्यों की सहमती से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि वार्ड 1 से श्रीमती उषा वासुदेव दौड़े, वार्ड 2 से श्री अशोक सीताराम निकम, वार्ड 3 से श्री योगेश रामभाऊ चौधरी, वार्ड 4 से श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी, वार्ड 5 से श्री दिलदार खां छोटे खां, वार्ड 6 से श्रीमती प्रमिला विनोद चौधरी, वार्ड 7 से श्री सुनील बंड, वार्ड 8 से श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, वार्ड 9 से श्री अरुण राजू चौधरी, वार्ड 10 से श्रीमती वैशाली राजकुमार आखरे, वार्ड 11 से श्रीमती अलका सुनील महाजन, वार्ड 12 से श्रीमती श्रुति मुजुमदार, वार्ड 13 से श्री शेख साकिर, वार्ड 14 से श्री शेख ताजउद्दीन शेख युसुफ, वार्ड 15 से श्रीमती रुपाली पवन बडोले को भाजपा ने अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
निलेश जूनागढ़े
(भाजपा जिला मीडिया प्रभारी)
कोई टिप्पणी नहीं