मुमताज फेस्टिवल के सेमिनार का कांग्रेस के युवा नेता हर्षित ठाकुर ने किया शुभारंभ
बुरहानपुर/मुमताज फेस्टिवल के सेमिनार का कांग्रेस के युवा नेता हर्षित ठाकुर ने किया शुभारंभ
आसिफ प्रोडक्शन द्वारा आयोजित 51 वां मुमताज फेस्टिवल के अंतर्गत मंगलवार को मोहम्मदपुरा स्थित मेक्रो विजन एकेडमी में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में पहुंचे युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर और
आदित्य वीर सिंह ठाकुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुमताज बेगम की पुण्यतिथि पर आयोजित सेमिनार में पहुंचे वक्ता नागपुर यूनिवर्सिटी से जावेद पाशा, आगरा से आए शायर दिल ताजमहली, सुप्रीम कोर्ट के वकील मुबीन फारुकी, मुंबई से श्रुति भट्टाचार्य शायर, बुरहानपुर की फरजाना अंसारी ने पर्यटन एवं बेगम मुमताज जिंदगी पर अपनी बात रखी। सेमिनार में आयोजक शहजादा आसिफ खान गौरी, डॉक्टर वासिफ यार, इंटरनेशनल मॉडल फरहान खान, फिल्म डायरेक्टर तबरेज खान, डॉक्टर जलील उर्रहमान, तनवीर रजा बरकाती सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं