फर्जी दस्तावेज एवं कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ कर जितने वाली नेपानगर की भाजपा विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जावे
बुरहानपुर ।फर्जी दस्तावेज एवं कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ कर जितने वाली नेपानगर की भाजपा विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जावे
उक्त मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जिला पुलिस अधीक्षक ने नाम देते हुए एक ज्ञापन सौपा।
*जिलाअध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि गत चुनाव में हमारे द्वारा ये आपत्ति ली गई थी कि भाजपा विधायक कास्डेकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ रही है,किन्तु उस वक्त अधिकारीओ ने हमारी आपत्ति खारिज कर दी,आज माननीय न्यायालय ने न्याय करते हुए विधायक के खिलाफ 420,467,468,एवं 471 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है।श्री रघुवंशी ने कहा कि पुलिस तत्काल प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करे।*
ग्रामीण जिला अध्यक्ष किशोर महाजन ने ज्ञापन का वाचन किया।उक्त मोके पर अंतरसिंह बर्डे, रामकिशन पटेल,धवलसिंह, अशोक पाटिल,पप्पू पाटिल,पवन बर्डे,गौरी शर्मा,दिनेश शर्मा,सरिता भगत,राजेश भगत,उबेदुल्ला,श्याम बन्नातवाला,अजय उदासीन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं