जागरुकता कार्यक्रम कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश के डी एस एस द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन
बुरहानपुर द्वारा ग्राम भावसा की आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 1 में *विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में उपस्थित किशोरी बालिकाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चाईल्ड लाईन 1098 के कार्यों और दी जानेवाली सेवाओं से अवगत करवाया गया, इसके पश्चात चाइल्ड लाइन के मीनाक्षी असवार द्वारा उपस्थितो को पर्यावरण का महत्व बताते हुए एक पौधा प्रति व्यक्ति लगाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा की इस वर्षा ऋतु में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प ले। जिस पर सभी लोगो में सहमति दी इसके पश्चात केंद्र समन्वयक द्वारा किशोरी बालिकाओं एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को खेल गतिविधि करवाकर अपना कार्य मन लगाकर करने हेतु प्रेरित किया। आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक शारदा भटकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम मन में नया उत्साह निर्माण करते है। इसके पश्चात टीम द्वारा सभी कार्यकर्ताओ को चाइल्ड लाइन का वालेंटियर बनाकर उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाईन से दुर्गा मुझल्दा, सेजल चौहान, दुर्गा भावसार, विष्णु महाजन,युवराज कुलकर्णी,निरल टोप्पो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित लगभग 50 किशोरी बालिकाएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं