कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय ने देर रात किया थाना खकनार व थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण।
बुरहानपुर◆ दोनों थानों पर रात्रि ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को किया चैक। थाने के कार्यों की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों व स्टॉफ को प्रभावी गश्त करने, चोरी की घटना रोकने व हवालात में बंदियों पर निगरानी रखने के दिये निर्देश।*
कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा कल मध्यरात्रि में थाना खकनार व थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक रात एक बजे थाना खकनार पहुँचे। थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे भी थाने पर उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने रात्रि गश्त में लगे अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी व लोकेशन ली। रात्रि गश्त में लगे ए.एस.आई. मोहन लाल गन्नोरे की थाने से लोकेशन लेने पर उन्होंने अपनी लोकेशन ग्राम ढाबा बताई, जहाँ चेक करने पर वे अनुपस्थित मिले। ए. एस.आई को स्पष्टीकरण जारी किया गया। निर्माणाधीन थाना भवन में काम करने वाले कुछ मजदूर सामने ही अव्यवस्थित ढंग से सोते पाए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए थाना प्रभारी को फटकार लगाई व उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। थाने का अन्य स्टॉफ अपनी ड्यूटी करता हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बंदीगृह चेक किया। जहाँ नागझिरी से सोलर प्लेट चोरी करने वाले आरोपी बंद थे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बीट सिस्टम बनाकर प्रभावी रात्रि गश्त करवाने, स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही अपने मुखबिरों से सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। थाना खकनार के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय थाना शाहपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने थाने का ड्यूटी रजिस्टर व ड्यूटी की ऑनलाइन एंट्री को चैक किया व नाईट ड्यूटी में लगे स्टॉफ की जानकारी ली। हाजरी अधिकारी ए.एस.आई विष्णु राठौर ड्यूटी पर मौजूद मिले। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना परिसर में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी चैक किया। ड्यूटी पर मौजूद आर. सबल देवड़ा से कैमरा लोकेशन्स के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया बुरहानपुर शहर की रात्रि ज़ोनल गश्त पर रवाना हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी को रात्रि गश्त के दौरान संवेदनशील स्थानों, बैंक एटीएम, धार्मिक स्थलों आदि की सतत चैकिंग करवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही थाने बंदीगृह चेक करते हुए ड्यूटी स्टॉफ को बंदियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं