A description of my image rashtriya news आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मंे पर्यावरण संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण हुआ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मंे पर्यावरण संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण हुआ



बुरहानपुर आझादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रहमाकुमारी मंगला दीदी ने कहा कि पर्यावरण को षुध्द करना बहुत जरूरी है। कोरोना काल में भी जहॉ सभी ओर ऑक्सीजन की कमी रही है, ऐसे समय में पेड- पौधे मनुष्य जाति के लिए कितने जरूरी है, ये समय हमें बता रहा है। उन्होेंने आगे कहॉ पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ मानसिक प्रदूषण भी बढ गया है। आज मानव के मन में ईर्ष्या , द्वेष , नफरत तथा वैर -विरोध की भावना भर गयी है। जिसके कारण दुनिया में हिंसा बढती जा रही है। इसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान जरूरी है। इस अवसर पर  जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेेंद्र सलूजा, डॉ मेहुल विजय पटेल (होमिओपॅथी और वास्तु विषेषज्ञ), समाजसेवी माधो बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष संदिप साकलकर, विजय पटेल, दिपक सलूजा ने पर्यावरण पर सारगर्भित विचार रखते हुए वृक्षारोपन के साथ उसकीे सुरक्षा का भी ध्यान रखने का आग्रह किया। अतिथिओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जयश्री दीदी ने मेडिटेषन द्वारा प्रक्ति के प्रति षुभविचारों प्रकंपन फैलाने का अभ्यास सभी को कराया। प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार रमेष षर्मा धुआधार ने पर्यावरण पर प्रेरक कविता प्रस्तुत की। आभार प्रदर्षन विनोद पवार ने किया एवं  कार्यक्रम का संचालन स्वाती दीदी ने किया। स्वागत नृत्य कु प्रणिता पटेल ने प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.