आइजी के विशेष दल की अकोला में छापामार करवाई करीब 40 लाख का गुटखा जब्त
आइजी के विशेष दल की अकोला में छापामार करवाई
करीब 40 लाख का गुटखा जब्त
अकोला पुराना शहरपुलिस थाने की हद में आने वाले बालापुर रोड बिजनेस सेंटर में बड़े पैमाने पर गुटके का संग्राम कर रखा गया है ऐसी जानकारी अमरावती के विशेष पुलिस महानिरीक्षक के विशेष दल को मिली दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के गुटके समेत दो पहिया वाहन जप्त किए जाने की जानकारी है। विशेष दल की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए जिले के पालक मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के स्टिंग ऑपरेशन के पश्चात गुटका माफियाओं पर पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी है यह मामला शांत होने के पश्चात गुटका विक्रेताओं ने फिर से सिर उठाना आरंभ कर दिया था मिली जानकारी के अनुसार जिले में चल रही गुटके की कालाबाजारी को लेकर अमरावती के विशेष पुलिस महानिदेशक चंद्र किशोर मीणा के मार्गदर्शन में गठित विशेष दल गुटका विक्रेताओं के खिलाफ जानकारी संग्रहित कर रहे थे इस जानकारी के आधार पर अमरावती के विशेष पुलिस महानिदेशक के विशेष दल प्रमुख एपीआई नीलेश देशमुख यह तीन-चार दिनों से अकोला में डेरा जमाए बैठे थे अंतः 3 मई को देर रात पड़ोसी राज्य से ट्रक नंबर A4 38 एबी 15 80 16 टायर वाले बालापुर रोड स्थित बिजनेस सेंटर पहुंचा वहीं एपीआई देशमुख ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गुटके से लदा ट्रक जप्त कर लिया यह देख गोडाउन मालक ट्रक से गुटके के बोरे उतारने वाले और मालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए उल्लेखनीय है कि ट्रक में ऊपर के हिस्से में टायर और उसके नीचे गुटके के बैग थे सूत्रों के मुताबिक ट्रक में रखे गुटके की कीमत ₹40लाख से ज्यादा बताई जा रही है कार्रवाई ने करीब ₹1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त की गई है आईजी विशेष दल के इस कार्रवाई में लाखों रुपए मूल्य के गुटका समेत एक ट्रक को 3 दुपहिया वाहन समेत लाखों रुपए का माल जप्त कर लिया जानकारी के अनुसार परिसर की कुछ दुकानों पर विशेष दल के संदेह है यह कार्रवाई चंद्र किशोर मीणा की टीम के मुख्य सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत देशमुख उनके साथियों ने हाईवे स्थित बिजनेस सेंटर में की है इस कार्रवाई की जानकारी अकोला पुलिस दल को मिली थी शहर शहर के उपविभागीय पोलीस अधिकारी अकोला स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले पुराने शहर थाने के थानाधिकारी सेवानंद वानखड़े तथा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं