A description of my image rashtriya news वर्षा पूर्व नालों की सफाई का वृहद स्तर पर शुरू करें अभियान-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वर्षा पूर्व नालों की सफाई का वृहद स्तर पर शुरू करें अभियान-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

 


बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने नगर के प्रमुख नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर बुरहानपुर एवं नगर निगमायुक्त को पत्र प्रेषित कर नगर के सभी प्रमुख नाले-नालियों का वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने की बात कही।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्षा पूर्व नालों की वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सफाई की जाना बेहद जरूरी है। बुरहानपुर प्राचीन शहर है, यहां बड़े-बड़े नाले अंडरग्राउंड है तथा उस पर बेतरतीब अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे मशीनों द्वारा इन नालों की सफाई नहीं हो पाती है। इसलिए वर्षों से बारिश के पूर्व ठेके पर बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर ग्रीष्मऋतु में ही सफाई कराई जाती रही है। लेकिन वर्तमान में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्तमान समय में नगर के मुख्य एवं आंतरिक मार्गों पर प्रधानमंत्री आवास योजना व नियमित अनुमति के क्रम से भवन अपेक्षाकृत रूप से अधिक प्रमाण में बन रहे है। भवन निर्माण करने वाले हितग्राहियों एवं नागरिकों को उस संबंध में समुचित निर्देश देवे कि भवन निर्माण् के दौरान मलबा किसी भी परिस्थति में नालियों को चाक न करें। ऐसी व्यवस्था कर निर्माण कार्य जारी रखे। नगर के कुछ मार्गों पर मई के माह में भी नालियां इस कारण से ओवर फ्लो बह रही है। जो आपत्तिजनक होकर अत्यंत कष्टदायी है।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्षाकाल पूर्व नगरीय क्षेत्र के समस्त नालों की तल से सफाई का कार्य लगभग दो माह पूर्व प्रारंभ कर दिया जाता रहा है, जिससे नालों के आसपास की बसाहटों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से बचाया जाता रहा है। इस ओर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल नालों की सफाई किए जाने संबंधी गत वर्षों के कार्यकाल के दौरान की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुनिश्चित किया जाए ताकि नालों के वर्षाकाल में भराव से जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने से बचाया जा सके और महामारी की स्थिति उत्पन्न होने से बचाया जा सके। इसी के साथ ही वार्डों में गलियों की छोटी नालियों की सफाई, बुरहानपुर नगर एवं उपनगर लालबाग के बड़े नालों की सफाई समय रहते एवं निरंतर रूप से करवाने हेतु समुचित आदेश प्रदान करें ताकि भविष्य में नागरिकों को वर्षा जनित संक्रामक बीमारियों का सामना ना करना पड़े। सफाई होने के उपरांत दवाई का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप ना हो।

 

दिनांक:- 21 मई 2022

01

Archana Chitnis

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.