आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी
हरियाणा/नारायण भविष्य वाणी
*आज का पंचांग
1️⃣8️⃣MAY 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
*आज बुधवार, ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि। जयेष्ठा नक्षत्र, सिद्ध योग, वाणिज करण। चंद्रमा धनु राशि में। राहुकाल दोपहर 12 20 बजे से 02 15 बजे तक। उत्तर दिशाशूल।।*
*नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय*
*Paid consultancy शुल्क परामर्शी*
============================
*आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप नीचे दिए गए दोनो मन्त्रों की एक एक माला जाप अवश्य करें। दोपहर राहु काल के समय मौन व्रत करें।
मंत्र -- ।। ॐ वक्रतुंडाय नमो नम:।।
।। ओम नमो भगवते वासुदेवाय ।।
*आज क्या करे व क्या ना करें -- आज आप नए घर में प्रवेश ना करें और ना ही सामान शिफ्ट करें। पढ़ाई की शुरुआत, विवाह कर सकते हैं। कर्ण भेदन, नामकरण ना करें। वाहन, प्रॉपर्टी ना खरीदें। पढ़ाई करें, प्रयोगशाला में कार्य करें, ग्रुप डिस्कशन करें, प्रपोजल भेजें, एप्लीकेशन दे , रोग की दवाई शुरू कर सकते हैं। मंत्र जाप करने के लिए दिन बहुत शुभ रहेगा। आज के दिन मांस का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। जुआ ना खेलें, नशा ना करें। गवाही ना दें। उधार ना दें और ना लें। खरीदारी करें। रास्ते में रुक कर किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना देखें। प्रशासनिक अधिकारी कोई ऑपरेशन शुरू करना चाहे तो आज का दिन ठीक है। पेठा ना खाएं। राहु काल के समय मौन रहे। किसी भी प्रकार का हवन करना आज के दिन शुभ रहेगा।*
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में आप दूध या बेसन से बने पदार्थ बनाएं।
*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार किसी गरीब महिला को मूंग के दाल भेंट करें।
*वस्त्र उपाय* - आज के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में नारियल के तेल व कपूर में भीगी हुई बत्ती जलाएं
*आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण--*
*बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है व बच्चों का दिमाग तेज होता है।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप पौधों में पानी दे और गायत्री मंत्र का जाप करें किसी गरीब महिला को मूंग की दाल व आटा दान करें।*
स्वप्न विचार--
*स्वपन में पक्षियों का झुंड आपके और आता हुआ दिखाई देना इसका अर्थ है शुभ कार्य का आयोजन जल्द ही। नारायण*
============================
*अन्य धार्मिक जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए इस लिंक को ओपन करके, आपके अपने फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें* https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
============================
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
💥 *आज का राशिफल* 💥
1️⃣8️⃣MAY 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
मेष- आपके लिए आज का दिन अच्छा है धन की सुविधा मिलेगी । धन का उपयोग आप परमार्थ के कामो में भी कर सकते है | मित्रो का और परिजनों का पूरा साथ मिलेगा | आपको आज नए काम शुरू नहीं करने है |
*वृषभ-आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा और शुभ है । सभी काम समय पर बनते चले जाएंगे और धनलाभ का भी दिन है आर्थिक स्थति में मजबूती आएगी | परिवार में खुशिया बढ़ेगी |*
मिथुन- आपके लिए आजका दिन ठीक ही है किसी निकट के व्यक्ति से भी आज अनबन हो सकती है | अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे और उधार लेन देन से बचे | स्वास्थ्य का ध्यान रखे | व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।
*कर्क- आपके लिए आज का दिन शुभ और लाभदायक है आर्थिक कठिनाइयो का दौर खत्म होगा और नए रस्ते भी खुलेगे | मित्रो और परिवार का साथ भी मिलेगा | अपने काम पर ध्यान दे लाभ मिलेगा |*
सिंह- आपके लिए आज का दिन अच्छा है समय पर लोगो का साथ मिलेगा । लेकिन एक बात का ध्यान भी रखना पड़ेगा की अपने मन की बात किसी से न कहें। वह व्यक्ति आपकी बातें दूसरे आदमी से शेयर कर सकता है |
*कन्या- आपके लिए आज दिन अच्छा है। निजी हित के कामो पर विशेष ध्यान दें। पहले की हानि आज आप पूरी कर सकते हैं | मित्रो से नाराज़गी भी मिटेगी और धन मिलेगा।*
तुला- आपके लिए आज का दिन नार्मल रहेगा | आज आप अपने घरेलू काम में ध्यान दें और मौन भी बैठे | इसके अलावा आज आप केवल एक ही विषय पर ध्यान दें | बच्चों की पढ़ाई के लिए दिन अच्छा है। जो व्यक्ति सोने चांदी का काम करते हैं उन्हें आज विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है।
*वृश्चिक- आपके लिए आजका दिन अच्छा है | मेल मिलाप बढाने में कामयाब हो जायेगे । पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए दिन है | साझेदारी में लाभ मिलेगा | व्यापार व्यवसाय ठीक रहेगा।*
*धनु- आपके लिए आज का दिन ठीक है काम करने में आनंद महसूस करेगे और अगर आपको कुछ दिक्कत महसूस हो तो आपके मित्र मदद के लिए भी तैयार रहेंगे | बस आपको आज आलस से दूर रहना है |*
मकर- आपके लिए आज का दिन शुभ है | आपको नए काम की आज से शुरुवात करने की शायद सुविधा न मिले लेकिन कल हो जायेगा | आप किसी भी प्रकार की समस्या से आसानी से निपट सकते है |
*कुम्भ- आपके लिए आज का दिन बिल्कुल सामान्य रहेगा अगर आप हर बात को सोच समझकर बाद में कोई निर्णय करेगे तो हानि से बचेगे और नए काम को भी टालना ठीक रहेगा | उधार लेन-देन से परहेज करें और रास्ते में रोककर किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना ना देखें।*
मीन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है हालाँकि काम की अधिकता में कुछ खास काम छुट सकते है लेकिन फिर भी दिन सफलता से भरा होने के कारण लाभ में ही रहेगे | यात्रा का लाभ मिलेगा ||| नारायण भविष्यवाणी*
नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*ध्यानगुरू डाॅ नारायण*
*अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ, हरियाणा भारत*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं