अडॉप्ट एंन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना नेपानगर के मातापुर बाजार में बाबा साहब अम्बेडकर जी चौक से लेकर पूरे बाजार छेत्र में ठेले के माध्यम से खिलोने ,पुस्तक कॉपी एवं अन्य सामग्री प्राप्त की गई! उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश चौहान द्वारा किया गया
नेपानगर/आज के अडॉप्ट एंन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना नेपानगर के मातापुर बाजार में बाबा साहब अम्बेडकर जी चौक से लेकर पूरे बाजार छेत्र में ठेले के माध्यम से खिलोने ,पुस्तक कॉपी एवं अन्य सामग्री प्राप्त की गई! उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश चौहान द्वारा किया गया एवं लोगो से खिलोने सहित अन्य सामग्री देने की अपील की गई l उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री अजय प्रकाश मिश्रा जी, कार्यकर्ता, सहायिका, कार्यक्रम में उपस्थित जनमान्यगण मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान जी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय यादव जी सुजीत पाटिल जी सचिन गोपाल जी आशीष सिंह ठाकुर जी अनु चौहान जी विक्की सेन जी मोंटू प्रजापति जी महिला मोर्चा मंत्री छाया गुड़ जी जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक विनोद तिवारी जी समस्त भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए, उक्त कार्यक्रम में 30 बैट बॉल,15 गेंद,6 फुटबाल,15 स्लेट - कलम,8 छोटी कार,25 टेडी बेयर,चटाई,5 टिफिन बॉक्स,1 डस्टबिन,10 खिलोने किट,25 एक्टिविटी बुक के अलावा 206 अन्य छोटे बड़े खिलोने प्राप्त हुए, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 20000/- ( बीस हज़ार रुपये) है
कोई टिप्पणी नहीं