पत्रकार गणेश तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इंदौर -सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। इंदौर में पत्रकारिता करने वाले गणेश तिवारी ने बुधवार देर रात को अपने निवास पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मिली जानकारी के अनुसार गणेश तिवारी अपने लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित घर पर अकेले रहते थे । उनका परिवार सतना रहता था । आसपास के रहवासी ने बताया कि जब वे गणेश को फोन लगा रहे थे । तो वह फोन नहीं उठा रहे थे । इस पर रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में देखा तो गणेश तिवारी फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए M.Y.H भिजवाया । पुलिस अब मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं