rashtriya news श्रमिक दिवस सप्ताहचतुर्थ दिवस पर ग्राम बसाड़ में विधिक जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्रमिक दिवस सप्ताहचतुर्थ दिवस पर ग्राम बसाड़ में विधिक जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

 


बुरहानपुर/4 मई, 2022/-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बसाड़ में स्थित बी.टी.मिल में मजदूरों के हितार्थ श्रमिक दिवस सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रम विभाग जिला प्रभारी श्री राजेन्द्र गौर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक उपस्थितजनों को दी। उन्होंने श्रमिक वर्ग के मन में उठी जिज्ञासाओं का भी उत्तर देकर समाधान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत् स्वास्थ्य विभाग से पधारे डॉ. दुष्यंत रघुवंशी ने उपस्थित मजदूर वर्ग को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा पात्रताधारी नियमानुसार निःशुल्क चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री महेन्द्र जैन, डॉ. फौजिया सोडावाला, श्री राजू भंवरे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के विषय में प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.