A description of my image rashtriya news रेल्वे बोर्ड समिति द्वारा खंडवा/बुरहानपुर सांसद श्री पाटिल जी की उपस्थिति मे किया निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेल्वे बोर्ड समिति द्वारा खंडवा/बुरहानपुर सांसद श्री पाटिल जी की उपस्थिति मे किया निरीक्षण


 रेरे





रेल्वेबोर्ड समिति द्वारा खंडवा/बुरहानपुर सांसद श्री पाटिल जी की उपस्थिति मे किया निरीक्षण

आज रात्रि लगभग 08 बजे के पश्चात रेल्वे पैसेंजर एमिनितीज बोर्ड समिति(P A C) जिसमें विभिन्न बोर्ड समिति सदस्य थे, उन्होंने खंडवा/ बुरहानपुर सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल के उपस्थिति मे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर रेल्वे के अधिकारियों के साथ बैठक की बोर्ड समिति मे डा राजेंद्र फड़के, कैलाश वर्मा, छोटू पाटिल,विभा वर्मा एवम् अभिलाष पांडे,आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के डा फड़के ने रेल्वे स्टेशन मास्टर श्री विनय मेहता, आर पी एफ के शिंदे आदि स्टेशन के व्यवस्था के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उन्हें अवैध वेंडर पर लगाम लगाने के निर्देश दिए, इस अवसर पर स्टेशन परिसर एवम् बाहरी क्षेत्र मे लाइट कमी स्टेशन परिसर मे सी सी कैमरे आदि की कमी अवगत कराया, सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने समिति से कहा इतने बड़े रेल्वे स्टेशन पर मात्र दो कुली है, यात्रियों को अपना सामान स्वयं लादकर ले जाना पड़ता है, साथ ही इस स्टेशन पर 3 व्हील चेयर होने के बावजूद यात्रियों को स्वयं अपने वृद्ध यात्रियों को ले जाना पड़ता हैं, कुली व्यवस्था की जावे, सांसद श्री पाटिल ने आगे कहा कि,2 प्लेटफार्म पर लेट्रीन ना होने के यात्रियों अधिक पर उठानी पड़ रही है।इन बिंदुओं को रखने के साथ ही सांसद श्री पाटिल जी ने बोर्ड समिति को रेल्वे पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करने के संदर्भ मे ज्ञापन भी दिए। इस अवसर पर रेल्वे के पूर्व सलाहकर राजू जोशीजी,जिला अध्यक्ष मनोज जी लधवे,पंकज नाटाणी, बलराज नवानी, विजय करले,

लक्ष्मण गावड़े,वैभव महाजन, दिलीप दिवेकर,योगेश्वर जी पाटिल,,वामन मोटे,रुद्रश्वेर जी,विट्ठल खोसे,सुभाष बारी, अंकुश रोकड़े, प्रकाश सलगर, ज्योति धड़स, करण चौकसे,राहुल जोशी,गगन कुलकर्णी,रवी गावड़े, चंद्रेश भाले,जयसिंघानी,विलास खोरे, आदि के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.