श्रमिक दिवस सप्ताह विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
बुरहानपुर/प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल के निर्देशन-मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में टेक्समों पाईप्स फैक्ट्री, बुरहानपुर में मजदूरों के हितार्थ श्रमिक दिवस सप्ताह के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड तैयार कर उन्हें लाभांवित किया गया।कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत अंसगठित कामगारों जैसे-रिक्शा चालक, फेरी वाला, लेबर, घेरलू कामगार, दर्जी, पानवाले, छोटी दुकानवाले इसी तरह अन्य कामगार, मनरेगा श्रमिक, सभी निर्माण श्रमिक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका इत्यादि को इस योजना का लाभ ले सकते है। डॉ. देवेन्द्र झड़ानियां ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पात्रधारी को शासन द्वारा नियमानुसार जरूरत पड़ने पर 5 लाख तक के इलाज की सहायता प्रदान की जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री महेन्द्र जैन एवं सैयय्द सुमेरा अली तथा श्रम निरीक्षक सुश्री देवनंदनी बघेल ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिकों द्वारा पूछे गये सवालों का भी जवाब दिया गया।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं