बैतूलमाल सहकारी क्रेडिट सोसायटी मर्यादित के शुभारंभ अवसर मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता हर्षित ठाकुर शामिल हुए उन्होंने फीता काटकर सोसाइटी का शुभारंभ किया जिसके बाद सोसाइटी प्रबंधन और सदस्यों द्वारा हर्षित ठाकुर का पुष्प माला पहना कर स्वागत सम्मान किया
बुरहानपुर शनवारा क्षेत्र के खनका कंपलेक्स में आज बैतूलमाल सहकारी क्रेडिट सोसायटी मर्यादित के शुभारंभ अवसर मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता हर्षित ठाकुर शामिल हुए उन्होंने फीता काटकर सोसाइटी का शुभारंभ किया जिसके बाद सोसाइटी प्रबंधन और सदस्यों द्वारा हर्षित ठाकुर का पुष्प माला पहना कर स्वागत सम्मान किया दरअसल बैतूलमाल संस्था द्वारा समाज के लिए पीछले एक दशक से कार्य किया जा रहा है इसी के चलते सोसाइटी का शुभारंभ किया ताकि यहां पर लोग अपनी धनराशि जमा कर जरूरत होने पर निकाल सके और साहूकारों से बचा जा सके जिले में साहूकारों द्वारा अधिक ब्याज पर अजय इंडिया जाता है ब्याज नहीं भरने के कारण लोग अपनी जान गवा बैठे हैं इसी से बचने के लिए बेतुलमाल संस्था ने सहकारी सोसाइटी का शुभारंभ किया ताकि यहां से लोग कम ब्याज पर ऋण लेकर अपना कारोबार कर सकें इस मौके पर रईस हाफिज डॉक्टर इमरान हुसैन विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट सोहेल हाशमी डॉक्टर लारीब नवाज मोहम्मद रफीगुल मोहम्मद हिदायतउल्ला मोहम्मद सादीक जहाज वाला अब्दुल फहाद सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं