पुष्पक बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना के मामले में लापरवाही पूर्वक बस चलाने वाले चालक व बस एजेंट को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में
बुरहानपुर/ दोपहर पुष्पक बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना के मामले में लापरवाही पूर्वक बस चलाने वाले चालक व बस एजेंट को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में।*
कल दिनांक 16.05.22 की दोपहर करीबन 3 बजे गुरुकृपा ट्रेवल्स की बस के चालक ने बस स्टैंड पर बस को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कारित किया था जिसमें 12 वर्षीय बालक अयान पिता मकसूद की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। उक्त घटना पर बस क्रमांक MP-09-FA-7372 के आरोपी चालक व एजेंट के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 265/22, धारा 304-A भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी चालक *(1) शुभम पिता ताराचंद कुमरावत, निवासी पिंक सिटी, इंदौर व आरोपी बस एजेंट (2) वहीद बेग पिता जमील बेग, उम्र 28 वर्ष, निवासी जैनाबाद, बुरहानपुर* को हिरासत में लिया गया है। आरोपी चालक शुभम ने घटना के वक्त बस एजेंट वहीद को बस चलाने को दे दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं