A description of my image rashtriya news सूबेदार राधा यादव ने किया बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन। चेन्नई में आयोजित नेशनल गेम्स में लगाई मेडल्स की झड़ी। 200 मीटर स्प्रिंट , लॉन्ग जम्प, 4×400 रिले रेस में सिल्वर मैडल व ट्रिपल जम्प में ब्रॉन्ज मैडल किया अपने नाम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सूबेदार राधा यादव ने किया बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन। चेन्नई में आयोजित नेशनल गेम्स में लगाई मेडल्स की झड़ी। 200 मीटर स्प्रिंट , लॉन्ग जम्प, 4×400 रिले रेस में सिल्वर मैडल व ट्रिपल जम्प में ब्रॉन्ज मैडल किया अपने नाम

बुरहानपुर/सूबेदार राधा यादव ने किया बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन। चेन्नई में आयोजित नेशनल गेम्स में लगाई मेडल्स की झड़ी। 200 मीटर स्प्रिंट , लॉन्ग जम्प, 4×400 रिले रेस में सिल्वर मैडल व ट्रिपल जम्प में ब्रॉन्ज मैडल किया अपने नाम।*

◆ *पुलिस अधीक्षक महोदय ने सूबेदार राधा यादव की इस गौरवमयी उपलब्धि पर बधाई देते हुए किया सम्मान।*

दिनांक 27.04.22 से 01.05.22 तक चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में बुरहानपुर पुलिस की महिला सूबेदार सुश्री राधा यादव ने जोरदार प्रदर्शन करके पुलिस विभाग, बुरहानपुर जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। महिला सूबेदार ने नेशनल गेम्स में चार मैडल अपने नाम किये। उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट , लॉन्ग जम्प, 4×400 रिले रेस में सिल्वर मैडल व ट्रिपल जम्प में ब्रॉन्ज मैडल जीता। चेन्नई में आयोजित हुए इस नेशनल चैंपियनशिप में देश भर से चार हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनमें डिफेंस फ़ोर्स के साथ साथ राज्यों के पुलिस प्रतिभागी भी शामिल थे। लॉन्ग जम्प में सूबेदार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16.2 फ़ीट का जम्प लिया। नेशनल गेम्स के लिए प्रतिभागियों का चयन नवम्बर 2021 में आयोजित स्टेट गेम्स से हुआ था। वहाँ भी सूबेदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मैडल अपने नाम किये थे। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने सूबेदार राधा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनका सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.