rashtriya news ग्राम देडतलाई में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत जनपद स्तरीय जल सम्मेलन कार्यक्रम किया गया। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम देडतलाई में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत जनपद स्तरीय जल सम्मेलन कार्यक्रम किया गया।


 देडतलाई/ कार्यक्रम ग्राम पंचायत देड़तलाई परिसर में होना था लेकिन इसे राजनीतिक रूप देकर विधायक के खेत में किया गया इस सम्मेलन पहुंचने के लिए अतिथि और ग्रामीणों को परेशानी हुई और सबसे ज्यादा दिक्कत छोटी बालिकाओं को हुई जिन्हें नंगे पैर कलश यात्रा में शामिल होना पड़ा, 2 दिन पूर्व ही कलेक्टर महोदय ने बढ़ते हुए तापमान से छोटे बच्चो को बचाने के लिए निर्देश दिए थे स्कूल और आंगनवाड़ी का समय सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक किया जाए लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक से वाहवाही लूटने के लिए नन्ही बालिकाओं को बिना चप्पल डेढ़ घंटा धूप में पैदल चलाया यही नहीं कार्यक्रम के समापन के बाद इन्हें गांव में वापस छोड़ने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई बालिकाएं सिर पर कलश रखकर पैदल ही अपने-अपने घर पहुंची। जिसकी विधायक के लिए ये झाँकीबाजी की वही विधायक कार्यक्रम में शामिल नही हुई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.