rashtriya news ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास को लेकर हो रही धांधली पात्र व्यक्ति को किया गया अपात्र - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास को लेकर हो रही धांधली पात्र व्यक्ति को किया गया अपात्र

उज्जैन/ बड़नगर तहसील के ग्राम अजंदा में प्रधानमंत्री आवास को लेकर धांधली की जा रही है जो व्यक्ति पात्र है उसे होने के बावजूद भी उसे अपात्र कर योजना से वंचित किया गया सचिव दशरथ मालवीय व सहायक सचिव विजय पोरवाल मिलीभगत से पैसा गरीब परिवार को पैसे ना देने पर योजना से वंचित किया गया गोवर्धन पिता सिद्धू जी अपने गरीब माता-पिता के साथ दो बच्चों का एक छोटा सा परिवार हैं जो कि काफी गरीब है आज भी कच्ची दीवार और कवेलू में में रहते हैं गोरधन चौहान दैनिक वेतन पर बड़नगर पीएचई में दो सौ रुपए रोज में काम करता है जिसका वेतन भी काफी कम है महंगाई का जमा ने में जैसे तैसे करके अपने घर का गुजारा करता है व अपने गरीब माता-पिता के साथ रहते हैं गोवर्धन के माता-पिता  बुजुर्गों व असहाय है ग्राम पंचायत ने भ्रष्टाचार (लेन देन) के कारण उनकी माता जी की भी पेंशन चालू नहीं कराई गांव के सचिव दशरथ मालवीय सहायक सचिव विजय पोरवाल बिना पैसों के काम नहीं करते हैं जो पैसा देता है उसी का काम होता है ओर कहते है जहां जाना है जहां शिकायत करना है वह कर दो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता हम जो लिखते हैं वही होता है और वही ऊपर के लोगों को करना पड़ता है क्योंकि पैसा हम ऊपर तक भी भेजते हैं

वहीं गोवर्धन से भी प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसों की डिमांड की गई थी लेकिन गरीब होने के कारण पैसा नहीं दे पाए तो उन्हें जानबूझकर योजना से वंचित किया गया

अब देखना यह है कि प्रशासन किस प्रकार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करते हैं या लीपापोती कर गरीब परिवार को वंचित करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.