दर्शकों ने कहा वाह गुरुसिख मॉल,,,,,,।
बुरहानपुर / 14 अप्रैल बैसाखी पर्व पर मध्य प्रदेश के बहुचर्तित एवं जिले के प्रसिध्द गुरूसिख मॉल में कीर परिवार ने बुरहानपुर को मनोरंजन के क्षेत्र में एक नई सौगात दी है ,गुरूसिख गोल्डमार्क सिनेमा का शुभारंभ हुआ, शुभारंभ के पहले दिन पहले ही शो से लौट कर दर्शकों ने गोल्डमार्क सिनेमा की जमकर तारिफो के पुल बांधे, पहले शो में मुंबई और इंदौर के निवासी भी शामिल हुए इंदौर से आए दर्शको ने कहा मुझे यकीन ही नहीं हो रहा बुरहानपुर जैसे छोटे शहर में महानगरों जैसी सिनेमा सुविधा मिलेगी बल्कि मुझे जो स्क्रीन यहां देखने को मिला ऐसा स्क्रीन फिलहाल इंदौर में भी नहीं है हमने काफी मनोरंज के साथ साथ फन और इंजॉय भी किया
मुंबई निवासी तापडिया जी ने कहा मुझे पहले कहा गया कि बुरहानपुर में अबतक का सबसे अत्याधिनुक सिनेमा स्क्रीन स्थापित हुआ पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब यहां आकर सिनेमा देखा तो वाकई में हमारा पूरा परिवार रोमांचित हो गया मानो ऐसा लग रहा था कि हम मुंबई में ही सिनेमा का मजा ले रहे है इसी तरह सभी दर्शकों ने गुरूसिख गोल्डमार्क सिनेमा की तारिफ की निजी क्षेत्र में बुरहानपुर जिला एवं शहर में विकास को लेकर कीर परिवार का यह एक बडा योगदान है, तो राष्ट्रीय न्यूज चैनल परिवार आपसे यह ही अपील करता है तो देर मत कीजिए और चले आईए गुरूसिख मॉल के गुरूसिख गोल्डमार्क सिनेमा में मनोरंजन नई इबारत को देखने के लिए .
कोई टिप्पणी नहीं