बंजारा समाज के बारे में अपशब्द कहने वाला आरोपी ने पूरे समाज के लोगो के सामने पांव छूकर माफी मांगी
बुरहानपुर
नेपानगर :- (Hariom Rathod)
ग्राम गोराडिया निवासी योगेश मुरलीधर द्वारा शराब के नसे में बंजारा समाज के बारे में अपशब्द और गाली गलोच करने पर घाघरला बंजारा समाज के युवाओं ने नावरा पुलिस चौकी में उसकी शिकायत की बड़ी संख्या में समाज जन नावरा चौकी पहुंचे
मामला बुधवार शाम का है। ग्राम घाघरला निवासी नरेश चौहान में बताया की वह कटिंग दाढ़ी बनाने के लिए योगेश पिता मुरलीधर की दुकान पर गया था जो नावरा में स्थित है।
वही दाड़ी बनाने की बात को लेकर योगेश गाली कलोच करने लगा समझाने पर ब्लेट मारने की धमकी देने लगा
वह शराब के नशे में था इसलिए उसे कुछ नहीं बोला बाद में पूरे बंजारा समाज के बारे में अपशब्द बोला और गाली गलोच करने लगा।
सुबह सभी समाज के लोगो के साथ पुलिस चौकी पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी देकर शिकायत की
बंजारा समाज के युवा लीडर श्री इंदलसिंग राठौड़ ने बताया की आरोपी ने पूरे समाज के सामने पांव छूकर अपनी गलती स्वीकार करके माफी मांग ली।
दोबारा किसी धर्म जाति समाज के बारे में गलत धारणा से टिप्पणी न करे समझा बुझा कर अपनी शिकायत वापस लेली हैं ।
समाज के बारे में अपशब्द कहने वालो को बिलकुल भी बक्सा नही जायेगा। आरोपी द्वारा अपनी गलती मान लेने के बाद उसे छोड़ दिया गाय। समाज के वरिष्ठ दरबार मांगीलाल, राजू राठौड़, संजय राठौड़, नरेंद्र चौहान, हरिओम राठौड़, सुमरसिग,मनोज,पुष्पराज,राहुल, आदि उपस्थित थे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं