rashtriya news राजधानी भोपाल के मुस्लिम पत्रकारों भाइयों ने मनाई अंजनी पुत्र केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान की जयंती,राजधानी के पत्रकारों ने दीया आपसी भाईचारा और इंसानियत का प्रमाण - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राजधानी भोपाल के मुस्लिम पत्रकारों भाइयों ने मनाई अंजनी पुत्र केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान की जयंती,राजधानी के पत्रकारों ने दीया आपसी भाईचारा और इंसानियत का प्रमाण

Bhopal/राजधानी भोपाल के मुस्लिम पत्रकारों भाइयों ने मनाई अंजनी पुत्र केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान की जयंती,राजधानी के पत्रकारों ने दीया आपसी भाईचारा और इंसानियत का प्रमाण

संवाददाता मोइन खान... भोपाल मैं लिंक रोड नंबर 3 पत्रकार कॉलोनी तिराहे पर बना बाबा मीडिया हाउस से जुड़े सभी जातियों के पत्रकार भाइयों ने इंसानियत का दिया परिचय उन्होंने जात पात हिंदू मुस्लिम धर्मों के विवाद को नजरअंदाज करते हुए मानवता की मिसाल कायम की है  जो कभी भुलाई नहीं जा सकती। मीडिया हाउस के संचालक पत्रकार मोइन खान के द्वारा आज उनके कार्यालय मे भगवान श्री राम के सर्वश्रेष्ठ भक्त पवन पुत्र हनुमान की जयंती बड़े ही उल्लास से सम्मान पूर्वक मनाई गई । हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई भाई नारे का साफ और सच्चा इंसानियत का रूप देखने को मिला ,वैसे भी देश का चौथा स्तंभ मीडिया धर्म और जात पात से ऊपर उठकर मानवता समाज सेवा का प्रतीक होता है। जिसे आज पत्रकार मोइन खान के कई मुस्लिम पत्रकार साथियों ने यह साबित कर दिया चौथा स्तंभ हर वर्ग हर धर्म से ऊपर उठकर देश की एक बुलंद आवाज है।

देश और प्रदेश में धर्म और जातियों को आपस में लड़ा कर राजनीति करने वाले राजनीतिक लोगों को आपसी भाईचारा देश और प्रदेश की एकजुटता का सबक इन पत्रकारों से सीखना चाहिए । जिन्होंने आज आपसी भाईचारा और एकजुटता का  परिचय दिया है। ठीक इसी जगह 2 दिन पहले इन मुस्लिम पत्रकार भाइयों ने भारत के संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती पर भी बड़े ही मान सम्मान आदर पूर्वक संविधान के रचयिता बाबा साहब के चरणों में नतमस्तक होकर लिंक रोड नंबर 3 पर आने जाने वाले सभी नागरिकों को ठंडे शरबत पिलाने की सेवा भी की थी ।  उसी दिन से चली आ रही इसी लड़ी में आज इसी स्थान पर केसरी नंदन अंजनी पुत्र हनुमान जी की जयंती भी मनाई गई इन्होंने यह साबित कर दिया, कि सच्चे देशभक्त देश की संस्कृति सभी  धर्मों का सत्कार और सभी देवी देवताओं का आदर सम्मान करना है।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्म और जातियों के पत्रकार एकत्रित हुए और सभी ने हनुमान चालीसा का जाप करते हुए हनुमान जी के भजनों का भी आनंद लिया। राजधानी के इन पत्रकारों ने साबित कर दिया के हम सारे धर्मों का सम्मान एवं सभी मंदिर ,मस्जिद ,गुरुद्वारे ,मजार, का सत्कार करना यही इंसानियत आपसी भाईचारे एकजुटता शांति अमन का प्रतीक है । और इनका सम्मान करना हमारा फर्ज भी है ।
रमजान के पवित्र महीने में इन मुस्लिम पत्रकार भाइयों ने श्री राम भक्त हनुमान जी के सम्मान में पुष्पमाला अर्पित करते हुए उनके श्री चरणों में माथा टेका । इस कार्यक्रम में यह तो प्रमाणित हो गया के अच्छे बुरे लोग सभी जातियों धर्मों में होते हैं लेकिन आज भी सभी धर्मों का आदर करने वाले देश में आपसी भाईचारा बनाए रखने वाले देश की आन ,बान ,शान, बरकरार रखने के लिए शहीदी देने वाले सभी धर्मों में देशभक्त हैं।

राजधानी भोपाल के समाजसेवी पत्रकार सरदार आर. एस. सिंह खालसा (बाबा खालसा) भी इस कार्यक्रम मैं पहुंच कर पुष्पमाला अर्पित कर अपनी हाजिरी लगाई ।और सभी पत्रकार भाइयों और सहयोगियों को आपसी भाईचारा प्रदेश में शांति व्यवस्था एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ देश के नियम कानून का पालन करने की भी समझाइश दी, अपने सभी युवा पत्रकार साथियों को सम्मानजनक निष्पक्ष निडर साफ-सुथरी पत्रकारिता करने की भी अपील की । पत्रकार मोबीन खान को श्री राम भक्त हनुमान जी की जयंती की बधाइयां दी ,और सभी ने मिलकर
ठंडा मीठा शरबत नागरिकों को पिलाकर आपस में प्यार बांटने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.