rashtriya news अचलपुर पुलिस स्टेशन में शांतता समिति की सभा संपन्न महाराष्ट्र अचलपुर में 17 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अचलपुर शहर में विभागीय अधिकारी संदीप कुमार अपार इनके आदेश पर धारा 144 लगा दी गई थी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अचलपुर पुलिस स्टेशन में शांतता समिति की सभा संपन्न महाराष्ट्र अचलपुर में 17 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अचलपुर शहर में विभागीय अधिकारी संदीप कुमार अपार इनके आदेश पर धारा 144 लगा दी गई थी

अचलपुर पुलिस स्टेशन में शांतता समिति की सभा संपन्न 
महाराष्ट्र  प्रतिनिधि शाहरुख शेख 

अचलपुर में 17 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अचलपुर शहर में विभागीय अधिकारी संदीप कुमार अपार इनके आदेश पर धारा 144 लगा दी गई थी जिसके बाद समय-समय पर अचलपुर वासियों को इसमें राहत दी गई 21 अप्रैल को रात 8:00 बजे स्थानीय पुलिस स्टेशन में शांति का समिति की सभा का आयोजन किया गया था जिसमें शहर में शांति स्थापित हो सके इसके लिए प्रयास किये जा रहे है इस समय उपविभागीय अधिकारी संदीप कुमार अपार  इन्होंने शांताता समिति के सदस्यों से कहा कि बार-बार अचलपुर में बिगड़ रहे हालात पर अब उन्हें भी चिंतन करने की जरूरत है ऐसे में हिंसा करने वाले लोगों को रोकने का कर्तव्य शांतता समिति के लोगों का है इसलिए वह भी बढ़-चढ़कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए शहर में शांति स्थापित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें एडिशनल एसपी शशिकांत साथी इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रशासन अपना काम करता ही है नियम में रहकर प्रशासन अपना कार्य कर रहा है ऐसे में आम लोगों की जवाबदारी है कि वे इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए खुलकर प्रयास करें तथा हिंसा करने वाले लोगों को हिंसा करने से रोके जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में अचलपुर शहर के चौक और मोहल्लों में कॉर्नर मीटिंग के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास पुलिस प्रशासन की ओर से किया जाएगा जिसमें शहर में शांति प्रिया लोगों की जरूरत होगी ऐसे में स्वयं ही लोग उनसे संपर्क करें जिससे शहर के युवाओं से वह बात करें और ऐसी हिंसा दोबारा ना हो इसके लिए प्रयास करें इस समय एडिशनल एसपी शशिकांत सातव उपविभागीय अधिकारी संदीप कुमार अपार,उपविभागीय पोलिस अधिकारी नवगिरे तहसीलदार मदन जाधव, अचलपुर थानेदार माधवराव गरुड़ परतवाड़ा थानेदार संतोष टाले, सर्मसपुरा प्रभारी राउत मैडम शांतता  समिति सदस्य पत्रकार इरशाद अहमद, संतोष ठाकुर,मो अज़हरुद्दीन, फ़िरोज़ खान ,संजय अग्रवाल प्रमोद नैकीले,सैयद असलम,बाकिर अंसारी ,राजेश खोलापुरे, संजय शाहकार, हाजी रफीक सेठ,रमाकांत शेरेकर ,प्रफुल्ल कुकडे, विलास भागवत उपस्थित थे*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.