rashtriya news Madhya Pradesh Budget 2022 Live Updates: महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% होगा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

Madhya Pradesh Budget 2022 Live Updates: महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% होगा


 भोपाल /कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है. 55 हजार 111 करोड़ का राजकोषीय घाटा. महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% किया जाएगा. बजट के मुताबिक, एमबीबीएस और नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी. चाइल्ड बजट के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान. भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 217 इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे. स्वास्थ्य के लिए 13.642 करोड़ का प्रस्ताव. ST वर्ग के लिए 26941 करोड़ प्रस्तावित. 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे, जिनसे 11 हजार से ज्यादा रोजगार निकलेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.