पालक महासंघ ने कि जलसेवापालक महासंघ व्दारा शीतल जल वितरण
बुरहानपुर। शहर के लालबाग रेलवे स्टेशन पर ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय सामाजिक संगठन पालक महासंघ व्दारा यात्रियों को ठण्डा पानी पिलाया गया । गौरतलब है कि लालबाग रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दोपहर व शाम के समय बहुत सी रेलों का संचालन होता है, जिसमें सैंकड़ों यात्री सफर करते है। रेलवे स्टेशन पर ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी के दौरान खासी परेशानी हो रही है । जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया मार्च माह समाप्ती पर और भीषण गर्मी ने अपना रोद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसी भीषण गर्मी मे शीतल जल सेवा से बढकर कोई पुण्य कार्य नही हो सकता। संस्था सदस्य RO water की कैने लेकर स्टेशन पहुचे और सीमीत समय रेल्वे का स्टाप होने के कारण यात्रीयो की बोतलो मे जल भर- भर कर दिया गया। इस अवसर पर धर्मन्द्र सोनी, अता उल्ला खान, प्रल्हाद इंगले, जाकीरा शाहीन, जयकुमार गंगराडे, पुर्व पार्षद सरिता भगत, पुर्व पार्षद रईस डिस्कवाले और बडी संख्या मे सदस्य शामील थे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं