rashtriya news खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी को बजट से मिली सौगात - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी को बजट से मिली सौगात

बुरहानपुर /खंडवा लोकसभा के उपचुनाव होने के पश्चात नवनिर्वाचित सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने दिसंबर 2021 को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री.शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर खंडवा संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु आग्रह किया था, कि उनके बागली विधानसभा जिला देवास के हाटपिपलिया उद्वहन सिंचाई परियोजना को बजट मे शामिल करवाने के अनुरोध के साथ बताया कि, यदि इसे मंजूरी मिली तो 129903 हेक्टेयर जमीन सिंचित होकर 482 ग्रामों के हजारों किसानों को इसका लाभ प्राप्त होंगा।उसी प्रकार झिरन्या उध्वहन सिंचाई परियोजना के लिए पत्र जारी किया था। सांसद श्री पाटिल जी के अनुरोध को सम्मान देते प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी ने इन दोनो परियोजना यो को बजट 2022 मे स्थान देते हुए, बजट राशि का आबंटन रखा है।  मुख्यमंत्री जी के द्वारा दोनो परियाजना यो को स्वीकृति देने के पश्चात सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने मुख्यमंत्री जी के साथ ही वित्त मंत्री माननीय श्री.जगदीश जी देवड़ा को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।  साथ ही सांसद जी भविष्य मे भी इसी प्रकार का सहयोग मिलने की आशा व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.