rashtriya news म.प्र. के भोपाल में सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन व् मेहुल जैन ने सहभागिता की - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

म.प्र. के भोपाल में सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन व् मेहुल जैन ने सहभागिता की

बुरहानपुर नि.प्र.- म.प्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग भोपाल के बैठक में बुरहानपुर जिले के कर्मशील कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी के निर्देशन व् संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग जिला बुरहानपुर की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी डाबर के मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिले से भोपाल में आयोजित सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की बैठक में सामान्य वर्ग से वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ता महेंद्र जैन एवं मेहुल जैन ने भोपाल के प्रशासन अकेडमि में 23 एवं 24 मार्च 2022 को बैठक में सहभागिता की l 
                             सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की बैठक का शुभारम्भ म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कर कमलो से हुआ l इस अवसर पर म.प्र. शासन मंत्री श्री विश्वास सारंग जी के विशेष आतिथ्य एवं अध्यक्ष मप्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग श्री शिवकुमार जी चौबे की अध्यक्षता में हुआ l इस अवसर पर कई विभागों के प्रमुख सचिव एवं रिटायर्ड वरिष्ठ कमिशनर एवं सचिव रेंक के अधिकारियो के साथ साथ म.प्र. राज्य के समस्त जिलो के 2 – 2 प्रतिनिधि इस कार्यशाला अवसर पर उपस्थित थे l 
                          सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के शुभारम्भ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा की मुझे चिंता है सामान्य वर्ग की भी इसी हेतु इस आयोग का गठन कर बहुत सी सुविधाओ का लाभ सामान्य वर्ग को भी उपलब्ध करवाना चाहता हूँ l इस कार्यशाला को आहूत करने का मुख्य ऊदेश्य ही यही है की आप सभी लोगो के सम्पूर्ण राज्य से सुविचार उपलब्ध हो जिन पर चिंतन ओर मनन किया जाकर इस बारे में विचार विमर्श किया जाकर सामान्य वर्ग को लाभ पहुचाया जा सके l इस अवसर पर बुरहानपुर जिले से महेंद्र जैन एवं मेहुल जैन ने भी अपने लिखित विचार सामान्य वर्ग के बारे में लिखकर प्रेषित किये है l 
                           इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष महोदय श्री शिवकुमार चौबे जी ने कहा की आने वाले समय में मै समय समय पर एसे आयोजनों के माध्यम से विचारो के आदान प्रदान से आयोग के माध्यम से एक प्रस्ताव बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी को जल्द से जल्द प्रेषित करूँगा ताकि सामान्य वर्ग को सभी वर्गों की तुलना में बराबरी से दर्जा प्राप्त होकर लाभ प्राप्त हो l यही उद्देश्य इस सामान्य वर्ग कल्याण आयोग का है l 
सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.