rashtriya news हर घर मे नल, हर नल मे जल,जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी का आभार व धन्यवाद सांसद ज्ञानेश्वर जी पाटिल खंडवा लोकसभा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

हर घर मे नल, हर नल मे जल,जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी का आभार व धन्यवाद सांसद ज्ञानेश्वर जी पाटिल खंडवा लोकसभा

 बुरहानपुर /आज मेरे लिए बहुत गौरवशाली दिन है, कि मेरे संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर जिले को देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री.नरेंद्र जी मोदी ने जल जीवन मिशन का पायलेट प्रोजेक्ट के लिए चयन किया हैं। मेरे मध्यप्रदेश के जननायक, युवाओ एवम्  किसानों के हितेषी, संवेदन शील माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान द्वारा आज जल जीवन मिशन का लोकार्पण किया गया है। उन्हें भी धन्यवाद देता हु।यह ऐसे मुख्यमंत्री है,जिन्होने ग्रामों मे रहने वाले मजदूरों की चिंता की, किसानों की चिंता की शिवराज जी के प्रदेश के पहली बार मुख्यमंत्री बनते समय क्या हालत थी, ना समय पर बिजली मिलती थी, ना ही कोई सुविधाए मिलती थी। आज प्रदेश को नंबर एक बनाने मे लगे है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान बुरहानपुर के जल का स्तर लगभग 1000 फीट नीचे गया है।आपके माध्यम से अधिक मात्रा मे तालाब बनाए गए है,अभी ओर तालाब बनाना है,जैसे बिजोरी एवम् अन्य स्थानों पर खंडवा मे भी आपने मां नर्मदा का जल लाकर मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात दी उसके लिए भी धन्यवाद आपने बुरहानपुर जिले के उद्योगों को धन राशि दी है, खड़कोद एवम् रेहटा बड़ी राहत दी आपके द्वारा सुखपुरी के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। वर्तमान मे लागत बढ़ी हुई है। आपके द्वारे सदा बुरहानपुर को विशेष दर्जा देकर हमेशा लाभन्वित किया हैं। एक बार पुनः सारी संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर माननीय मुख्यमंत्री जी एवम् प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हु।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.