rashtriya news श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर द्वारा समाज की बालिकाओं का किया सम्मान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर द्वारा समाज की बालिकाओं का किया सम्मान


बुरहानपुर। श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर द्वारा समाज की बालिका डॉ.कविता गणेश पवार निवासी नेपानगर शिक्षा एम.कॉम, बी.एड.पी.एच.डी. की है एवं पात्रता परीक्षा में 96.6 अंक प्राप्त कर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में व्याख्याता के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर बालिका का सम्मान किया गया। वही बहादरपुर निवासी कुमारी रूचिका राजेश पवार ने नीट पात्रता परीक्षा में 720 अंकों में से 454 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश राज्य में 1120 की रैंक प्राप्त की है। बालिका का एम.बी.एस. हेतु छिदंवाडा मेडिकल कॉलेज में चयन होने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया। इस बालिका के पिताश्री राजेश पवार पेशे से डॉक्टर है, एवं माताश्री श्रीमती कांता पवार शिक्षिका के पद कार्यरत है। बालिका के चयन में श्री मधुकर रमेश कोटवे जो युपीएससी की कोचिंग दिल्ली से संचालित करते है। उनका भी विशेष योगदान रहा है। वही नेपानगर निवासी कु. अश्विनी रविन्द्र जाधव शिक्षा बी.एस.सी., डी.ईएल., ईडी. की परीक्षा जिले में उत्तीर्ण कर जिले में तीसरी रैंक प्राप्त की है। साथ ही सीटीईटी परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय दोनो उत्तीर्ण एवं पात्र है। वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में ग्रेस्ट शिक्षक के रूप में अपनी सेवाये दे रही है। इनके द्वारा समाज को गौरंवित किये जाने पर समाज बंधुओं द्वारा इन तीनों बालिकाओं का सम्मान किया गया।
-----------------------------------
डॉ. कविता गणेश पवार-1, कु. रूचिका राजेश पवार-2, कु.अश्विनी रविन्द्र जाधव-3, समाज अध्यक्ष सुनिल कोटवे-४

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.