सांसद श्री.पाटिल जी ने बालक आयुष की तमन्ना की पूर्ण
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल तो वैसे सांसद बनने के बाद से सतत शेष कार्य को पूर्णता की ओर ले जा रहा है, ठीक उसी प्रकार से व्यक्ति गत रूप से भी जनता की समस्या सुलझाने का कार्य को युद्ध स्तर पर कार्य करते है। उसी कड़ी मे अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बड़वाह जिला खरगोन के निवासी आयुष कुंडल एक दिव्यांग बालक होकर अपने माता/पिता की प्रेरणा से अपने पैरों से सुंदर सुंदर कलाकृतिया पेंटिंग बनाते थे, मास्टर आयुष द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी की भी पेंटिंग बनाई थी, तब से लगभग 06 वर्षो से वह जिद कर रहा था, कि उसे प्रधानमंत्री जी से मिलकर उनकी तस्वीर स्वयं उसके हाथों से देना है। आयुष की माता श्रीमति सरोज जी कुंडल द्वारा बताया गया कि, बहुत प्रयास करने के बाद भी हम आयुष की आरजू को पूरी नहीं कर पाए, इसी दौरान 02 माह पूर्व खंडवा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल हमारे निवास स्थान आए , तब आयुष ने अपनी मन की बात सांसद जी को बताई सांसद जी द्वारा वायदा किया, लेकिन हमें यकीन नहीं था, कि मात्र दो माह मे ही सांसद श्री पाटिल जी हमे मिलवा देंगे। ओर आज हमें देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्रजी मोदी से भेंट करवाकर आयुष के हाथों से पेंटिंग भेंट की
इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल जी के संग उनकी पत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जयश्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल, भतीजे श्री गजेन्द्र जी पाटिल ,पुत्र नरेंद्र जी पाटिल आदि उपस्थित थे। इस भेट से आयुष तो बहुत अधिक प्रफुल्लित है, वही उसका परिवार आज बहुत अधिक स्वयं को गौरांवित महसूस कर रहा है, कि हमारे लोकसभा को एक ऐसा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल मिले है, जो कि ऐसे अबोध बालको का उत्साह वर्धन कर उनकी अभिलाषा को पूर्ण करते है। आयुष की माताजी श्रीमति सरोज जी कुंडल ने सांसद श्री पाटिल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया, वही देश के प्रधानमंत्री मान श्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया की अपनी इतनी व्यस्ततम दिनचर्या मे हमे समय देकर हमें सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं