सेवा मैत्री वुमन क्लब द्वारा दिनांक 17 मार्च 2022 दोपहर 12:00 बजे रास्तीपुरा मैं स्थित मंगला ठाकुर की आंगनवाड़ी को गोद लिया गया साथ ही आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को
बुरहानपुर /सेवा मैत्री वुमन क्लब द्वारा दिनांक 17 मार्च 2022 दोपहर 12:00 बजे रास्तीपुरा मैं स्थित मंगला ठाकुर की आंगनवाड़ी को गोद लिया गया साथ ही आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन के लिए पलेटे और चटाई साथ ही बच्चों को बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए क्लब की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर बिंद्रा ने आंगनवाड़ी के बच्चों की माताओं को बच्चों पौष्टिक आहार और स्वच्छता से रहने की समझाइए दी गई इस अवसर पर रॉयल पब्लिक स्कूल के संपादक श्री श्याम ठाकुर और स्कूल की प्रिंसिपल सुलेखा ठाकुर भी उपस्थित थे बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला बनोदाभी उपस्थिति थी साथ ही क्लब के मेंबर मीना चौहान मनोरमा शर्मा ,सरोज ठाकुर , रजनी गट्टानी, सुमेरा अली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगला ठाकुर और उर्मिला दुबे सहायिका मीना साहू सहित मोहल्ले की महिलाएं उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं