rashtriya news शुभारंभ , 12 से 14 वर्ष के उम्र वाले बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण का हुआ शंखनाद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शुभारंभ , 12 से 14 वर्ष के उम्र वाले बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण का हुआ शंखनाद

बुरहानपुर म प्र /शुभारंभ , 12 से 14 वर्ष के उम्र वाले बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण का हुआ शंखनाद
नेहरू मोंटेसरी हायर सेकंडरी स्कूल में सांसद प्रतिनिधि मुख्य अतिथि ,पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला  ,  आदित्य प्रजापति , शाला प्राचार्य सिस्टर जोनशी ,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वाय बी शास्त्री एवँ शाला परिवार  , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों , नन्हे मुंन्हे बच्चों एवं उनको पालकों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । मनोज तारवाला ने बच्चों को बताया कि हमे कोविड 19 बीमारी के प्रकोप से डरना है ना कि वैक्सीन से , यह टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है , लाभप्रद है। आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि जिला कोविड 19 बीमारी से शत प्रतिशत मुक्त हैं , यह श्रेय हमारे सभी विभागों के अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन कर्मचारियों को जाता है। जो अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे , वह सब बधाई के पात्र हैं। आदित्य प्रजापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज वैक्सीन शुलभ तरीके से उपलब्ध हो रही है, हमे आगे आकर अपना एवँ अपनो का टीकाकरण करवाकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। पंक्ति के अंतिम से अंतिम बच्चें का , टीकाकरण करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिसे हमें  निश्चित समयावधि में पूरा करना है । अंत मे जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा समस्त आगन्तुक अतिथियो   , ,प्राचार्य जोनशी मेम , का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य सुपरवाइजर विजय सोंनी द्वारा किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.