जन साहस संस्था द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC)बुरहानपुर में सामग्री वितरण की।
बुरहानपुर /जन साहस संस्था दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड व माइग्रेंट रिजिलियन्स कोलेब्रेटिव के सहयोग से बुरहानपुर जिले में विगत 4 वर्ष से कुपोषित बच्चो, गर्भवती, धात्री माता व प्रवासी श्रमिकों के साथ सघन रूप से कार्य कर रही है।
इसी के अंतर्गत आज बुरहानपुर के पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो व उनकी माताओं हेतु अलग-अलग प्रकार की सामग्री का वितरण किया गया।
सामग्री की जानकारी-कंबल, मच्छरदानी, चटाई, बेड शीट, सेनिटाइजर, मास्क,साबुन,नेल कटर व 7 प्रकार के खिलौने आदि।
इस अवसर पर जन साहस टीम से जिला समन्वयक रूपसिंह सोलंकी, विजय काम्बले, पुरुषोत्तम वानखेड़े तथा पोषण पुनर्वास केंद्र से रश्मि जी (F.D.) तथा उनकी सहयोगी टीम उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं