A description of my image rashtriya news केन्द्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने 5722 करोड़ की 534 कि.मी. लम्बी सड़क परियोजना का किया शिलान्यास - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

केन्द्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने 5722 करोड़ की 534 कि.मी. लम्बी सड़क परियोजना का किया शिलान्यास

उज्जैन /वर्ष 2024 तक मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी : केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी
उज्जैन से झालावाड़ सड़क 50 कि.मी. तक होगी फोरलेन मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में उज्जैन महाकाल मंदिर में हो रहे अदभुत विकास कार्य* 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति देने की मांग की
- केन्द्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने 5722 करोड़ की 534 कि.मी. लम्बी सड़क परियोजना का किया शिलान्यास

केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज मालवा अंचल को बड़ी सौगात देते हुए 5722 करोड़ की 534 किलो मीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि पहले बीमारू राज्य रहा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का बेहतरीन विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम पाँच वर्ष के अन्दर मध्यप्रदेश का रोड स्ट्रक्चर अमेरिका के समान बना देंगे। साथ ही वर्ष 2024 तक भारत के रोड स्ट्रक्चर को अमेरिका की तरह बनाने का प्रयास करेंगे।

केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि उज्जैन में हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य से मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय देश में 20 रोड कम एयर स्ट्रिप बना रहा है। उज्जैन में भी इस तरह के प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति दी जायेगी। महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं को इन्दौर आने की आवश्यकता नहीं होगी, अपितु उज्जैन में ही एयर बेस बनायेंगे। उन्होंने उपलब्धता होने पर पानी पर चलने वाले प्लेन की सेवाएँ भी उज्जैन संभाग में देने की बात कही।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि सांसद श्री अनिल फिरोजिया की मांग पर उन्होंने उज्जैन से झालावाड़ रोड जो टू-लेन बननी है, उसमें 50 किलो मीटर तक की रोड फोरलेन बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। उज्जैन शहर में हवा से चलने वाली बस एवं बसपोर्ट का निर्माण किया जायेगा, जिसका लाभ धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। लोक निर्माण विभाग को इस आशय का प्रस्ताव भेजने के लिये कहा गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जावरा-उज्जैन टू-लेन टोल मार्ग पर पुराने टोल की समस्या दूर कर राज्य शासन प्रस्ताव भेजेगा, तो नई सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि कहा कि इन्दौर-पीथमपुर-उज्जैन मार्ग का प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। देवास-उज्जैन फोरलेन को शहर तक लाने के लिये केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय तैयार है। राज्य सरकार को जमीन अधिग्रहित करके देना होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति का प्रस्ताव दिया है, जिस  पर चर्चा कर स्वीकृति दी जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि उज्जैन के आसपास इन्दौर और गरोठ मार्ग के निकट शासकीय जमीन चिन्हित कर यदि प्रदान की जाती है, तो यहाँ लॉजिस्टिक पार्क बनाया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न शहरों में बायपास मार्ग के लिये प्रस्ताव आने पर 400 से 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि इस बार सीआरएफ फण्ड में 1600 करोड़ रुपये हमें ज्यादा मिले हैं। इसलिये इस बार 10 हजार करोड़ रुपये से बहुत सारे रेलवे ओवर ब्रिज बना दिये जायेंगे। श्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी जहाँ-जहाँ आरओबी बनना है, उनके प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हुआ है, वैसे-वैसे ही शहरों के बीच दूरियाँ घट गई है। अब दिल्ली से मुम्बई सड़क मार्ग से सिर्फ 12 घंटे में पहुँचा जा सकेगा। दिल्ली से देहरादून दो घंटे में, दिल्ली से कटरा छह घंटे में और दिल्ली से श्रीनगर आठ घंटे में पहुँचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज हुए सड़कों के शिलान्यास से अब उज्जैन से मुम्बई आठ घंटे में एवं उज्जैन से दिल्ली छह घंटे में पहुँचा जा सकेगा।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई हाई-वे जो मध्यप्रदेश से होकर जा रहा है, उस पर 65 ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इन्दौर से हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को एक्सप्रेस-वे बनाना प्रस्तावित है। यह मार्ग 15 हजार करोड़ रुपये की राशि से बनाया जायेगा। इसी तरह अटल एक्सप्रेस-वे 413 किलो मीटर की लम्बाई में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा। शीघ्र ही इनका भूमि-पूजन होगा। उन्होंने बताया कि इन्दौर में 18 किलो मीटर सर्विस रोड का कार्य पूरा होने वाला है।इसमें 32 गाँव रास्ते में पड़ते हैं जिनमें सभी में सर्विस रोड बनाई जायेगी।

 *👉केन्द्रीय मंत्री गडकरी मालवा का चारों दिशाओं में विकास करने आये हैं -मुख्यमंत्री श्री चौहान* 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवंतिका अद्भुत नगरी है। यहाँ बाबा महाकाल की कृपा बरसती है। हमने निर्णय लिया है कि महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन में 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। चौतरफा महाकाल बाबा मंदिर के परिसर के विस्तार की योजना का कार्य चल रहा है। एक चरण पूरा होने वाला है, उसके बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा। रुपए 750 करोड़ की लागत से महाकाल बाबा मंदिर परिसर का विस्तार उन्हीं की कृपा से किया जाएगा। एक तरफ बाबा महाकाल की कृपा है, दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण में लगे हुए हैं।केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी भी अदभुत नेता हैं, जो विकास की मांग पर सदैव कहते है कि कोई कमी नहीं हैं। आज उनके द्वारा किए गए विकास का स्वरूप हम देख रहे हैं। उज्जैन चारों तरफ से फोर लेन सड़कों से जुड़ा है। वर्ष 2020 में गडकरी जी ने 11 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी। वर्ष 2021 में 9 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं को स्वीकृति दी। आज 5722 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक समय था, जब प्रदेश की सड़कों की हालत इतनी खरीब थी कि आदमी के अस्थि पंजर हिल जाते थे और गाड़ियों का कबाड़ा भी हो जाता था। आज प्रदेश चारों तरफ से शानदार सड़कों से जुड़ रहा है। प्रदेश की सरकार ने भी 3 लाख किलोमीटर सड़के बनाई हैं। पैसा कैसे, कहाँ से आए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें यह गुर सीखना हो तो गडकरी जी से सीखिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, तब वर्ष 2007 से 2014 तक 7 साल में केवल 2 हजार करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्गों पर खर्च हुआ था और आज मुझे कहते हुए खुशी है कि वर्ष 2014 से 2021 तक 7 साल में 27 हजार करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्गों पर खर्च हो चुका है। यह सचमुच में अद्भुत है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री गडकरी जी ने  भारतमाला परियोजना में हमारे अटल एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति दी,इसके लिए मैं ग्वालियर-चंबल की जनता की ओर से उनको ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। देश के टोल प्लाजा पर फास्‍टेग व्यवस्था सुचारू कर आपने इन्तजार की झंझट से मुक्ति दिला दी है। मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आपका अभिनन्दन करता हूँ और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री गडकरी जी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अलग-अलग प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन को मास रेपिड ट्रांसपोर्ट से जोड़ने का निवेदन भी किया, जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर उतरें और बस में बैठकर सीधे महाकाल बाबा के मंदिर पहुँच जाएँ। ऐसा अद्भुत प्रयोग गडकरी जी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा महाकाल की नगरी में भी चमत्कार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा एक और निवेदन है कि नर्मदा जी के दोनों तरफ हमने नर्मदा प्रगति पथ का प्रोजेक्ट बनाया है। इसके दोनों तरफ लगभग 941 किमी. के दायरे में  इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाएंगे। यह मध्यप्रदेश की ग्रोथ का इंजन होगा। अगर आप नर्मदा प्रगति पथ को स्वीकृत कर देंगे तो मध्यप्रदेश की तस्वीर बिल्कुल बदल जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन टाइम इम्प्रूवमेंट योजना में प्रदेश के 56 शहरों में सड़कों के सुधार के लिए 456 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का अनुरोध किया। साथ ही कुछ रिंग रोड बनने की स्वीकृति  की बात भी कही। उन्होंने प्रदेश में बन रहे आरओबी का कार्य तेजी से कराने की बात कही, जिससे फाटक पर लगने वाला समय और असहज स्थितियों से मध्यप्रदेश मुक्ति पा सके।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश और खासकर मालवा के लिये दीपावली के त्यौहार जैसा दिन है। मालवा वैसे भी उन्नत क्षेत्र है। रोड के निर्माण से यह और भी ज्यादा उन्नत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले जितने राष्ट्रीय राजमार्ग थे, छह-सात साल में उससे दोगुने राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गये हैं। पहले चार हजार किलो मीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग था, अब उसे बढ़ाकर आठ हजार किलो मीटर कर दिया गया है। सीएसआर फण्ड में भी वृद्धि की गई है। श्री भार्गव ने कहा कि उनका लोक निर्माण विभाग भी ऐसे कार्य करके दिखायेगा, जो इतिहास में याद रखा जायेगा।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि आज इस क्षेत्र को केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री द्वारा अनोखी सौगात दी जा रही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से उज्जैन अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क विकास की मांग रखी। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास कार्यक्रम की शुरूआत की गई। स्वागत भाषण एनएचएआई के सदस्य श्री आर.के. पाण्डेय ने दिया।

 *👉लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस एवं दो चलित एम्बुलेंस का लोकार्पण* 

केन्द्रीय सड़क, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस एवं दो चलित एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मंदसौर के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, देवास-आगर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, धार सांसद श्री छतरसिंह दरबार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, विधायक, जन-प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मण्डलोई, सचिव श्री शशांक मिश्रा सहित नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे,दिव्यांग पार्क का अवलोकन

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने आज उज्जैन में बने अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिव्यांग अनुभूति उद्यान का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने दिव्यांगों के लिए सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को देखा। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने दिव्यांग भाई-बहनों को उपकरण भी वितरण किये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.