कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के संभाग सहसंयोजक बने दिलीप श्रॉफ
बुरहानपुर। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा के उपरांत कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने संभाग संयोजक एवं सहसंयोजकों की घोषणा की है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्राफ को इंदौर संभाग का सहसंयोजक बनाया गया हैं। श्री श्रॉफ की नियुक्ति पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, म.प्र. कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री अनिलभाऊ भोसले, श्री युवराज महाजन, श्री प्रदीप जाधव, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला महामंत्री डॉ. श्री मनोज माने, श्री रतिलाल चिलात्रे, श्री लक्ष्मण महाजन सहित भाजपा पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।
निलेश जूनागढ़े
(भाजपा जिला मीडिया प्रभारी)
कोई टिप्पणी नहीं