भविष्य की योजनाओं को लेकर मीटिंग रखी
बुरहानपुर:-उपनगर लालबाग़ के सगरवाडी में सुंदर कांड महिला मंडल द्वारा श्रीमती साधना चौहान, श्रीमती निशा तिवारी, श्रीमती अलका चौकसे का स्वागत महिला मंडल द्वारा किया गया इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा समाज हित मे निर्णय लिए जिसे साकार करने के लिए हर15 दिन में मीटिंग रख निर्धन बच्चों को कॉपी किताब वितरण, ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के लिए जल पात्र, अनाज की व्यवस्था के लिए धनराशि एकत्रित की ओर साथियो में वरिष्ठ महिलाओ का सम्मान आरती चौकसे, मधु यादव, सारिका चौकसे, शकुंतला पाल सहित महिलाओं द्वारा किया गया जिसमें सुंदर कांड वाचन की अन्य महिलाओं का सहयोग मिला।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं